वन अम्मा की जिद से बंजर जंगल हुआ जिंदा
चंपावत में महिलाओं की सामूहिक भागीदारी ने करीब 12 हेक्टेयर बंजर जंगल को जीवंत कर दिया है। इसका संपूर्ण प्रबंधन उनके द्वारा संचालित वन पंचायत के हाथों में है। यह जंगल चारा, लकड़ी व पानी जैसी सामुदायिक जरूरतों को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है
View Resource